Friday, 28 January 2022

परेशान हुए टेलीविज़न एक्टर एलन कपूर ! जानिए आखिर क्यों कह रहे हैं "अब मैं क्या करूँ " !

टेलीविज़न एक्टर एलन कपूर वैसे तो काफी खुशमिज़ाज़ और ज़िंदादिल हैं। आये दिन अपने इंस्टाग्राम पर एलन वीडियोस भी शेयर करते रहते हैं ।  सीरिअल्स में भी एलन काफी धूम मचा रहे हैं फिर भी क्यों एलन परेशान हैं। कौन सी बात एलन को परेशान कर रही हैं। आखिर क्यों बार बार एलन कह रहे हैं 'अब मैं क्या करूँ' । तो चलिए आपको बताते हैं कि आखिर क्या हैं माजरा। दरअसल एलन बहुत ही जल्द अपनी अदाकारी का जलवा दिखा रहे हैं उनकी आनेवाली शार्ट फ़िल्म में , जिसका नाम हैं ' अब मैं क्या करूँ ' .जिसे मेड इन इंडिया पिक्चर्स और स्काई 247 के बैनर तले बनाया गया हैं।
जी हां , फिल्मे, टेलीविज़न और अब शार्ट फ़िल्म  की धुँएधार पारी , एलन ने अपने नाम कर ली हैं। फ़िल्म में ये काफी परेशान रहते हैं जिसकी जिंदगी एक वक्त में बड़ी हसीन हुआ करती थी लेकिन बदकिस्मती के चलते सब कुछ बिगड़ जाता हैं और फिर एलन अपने प्रोफेशनल लाइफ से लड़ रहे हैं। शार्ट फ़िल्म में भले उलझे हुए लेकिन अभिनय में काफी सुलझे हुए एलन का अभिनय काफी अच्छा हैं। इस शार्ट फ़िल्म में एलन के साथ एक्ट्रेस प्रियंका तिवारी जो काफी टीवी सीरिअल्स में आ चुकी हैं इसके अलावा प्रियंका तिवारी यूट्यूब सेंसेशनल हैं। एक्ट्रेस स्नेहा राइकर भी इस शार्ट फ़िल्म में एलन की बॉस का किरदार निभा रही हैं।  




मेड इन इंडिया पिक्चर्स और स्काई 247 के बैनर तले बनी इस शार्ट फ़िल्म के प्रोड्यूसर हैं संतोष गुप्ता और शार्ट फ़िल्म की डायरेक्टर हैं काम्या पांडे। आपको बता दे कि मेड इन इंडिया पिक्चर्स और स्काई 247 मिलकर इस साल 57 शार्ट फिल्मे लेकर आ रहे हैं। और खास बात इन शार्ट फिल्मो की ये होगी कि इन सारे शार्ट फिल्मों की डायरेक्टर सारी महिला निर्देशक ही होंगी,  ऐसा कहना हैं प्रोड्यूसर संतोष गुप्ता का । हाल ही में 'अब मैं क्या करूँ' का पोस्टर लॉन्च हुआ जहाँ पर सारे स्टार कास्ट मौजूद थे।

इस शॉर्ट फ़िल्म को अंकुर यादव ने लिखा है और सिनेमाटोग्राफी राज गिल ने की है।  संपादन संदीप बॉम्बले और अंकित पेडनेकर द्वारा किया गया है, कार्यकारी निर्माता पूजा अवधेश सिंह हैं और मार्केटिंग हेड अभिषेक शर्मा हैं।  कास्टिंग पिनेकल सेलेब्रिटी मैनेजमेंट द्वारा की गयी हैं। 

Saturday, 22 January 2022

टीवी एक्ट्रेस लवीना टंडन और पलक पुर्रस्वानी की शार्ट फिल्म में एंट्री ! Roommates बनकर खोलेंगी एक दूसरे के राज ।


टेलीविज़न की दुनिया मे अपना नाम बना चुकी और अपने काम से सुर्खिया बटोर चुकी एक्ट्रेसेस लवीना टंडन और पलक पर्सवानी अब टीवी की दुनिया से एक कदम और आगे रख चुकी हैं। जी हा टेलीविज़न पर अलग-अलग किरदार निभा चुकी ये अदाकारा अब शार्ट फ़िल्म में कमाल कर रही हैं । 



पहली बार शार्ट फिल्म 'रूम मैट्स' में ये दोनों एक साथ दिखाई दे रही हैं। जहा पर इस इन दोनो की मस्ती और खटपिट वाली केमिस्ट्री दिखाई देगी।  शार्ट फ़िल्म में दिखाया गया हैं जहां पलक, लवीना को हर काम मे रोकटोंक करती है तो वही पलक की बातों से तंग आई, लवीना एक दिन पलक को ऐसा जवाब देती है कि पलक को दिन में तारें नजर आ जाते हैं। हालांकि हर पल को बड़ी ही खूबसूरती से पेश किया गया हैं। 

प्रोडक्शन हाउस मेड इन इंडिया और स्काई 247 के द्वारा बनी इस शार्ट फ़िल्म की डायरेक्टर हैं रोशन गैरी भिंदर और राइटर हैं सौम्या श्रीनाथ । शॉर्ट फिल्म के प्रोड्यूसर हैं संतोष गुप्ता। बात करे एक्ट्रेस लवीना टंडन तो वो जोधा अकबर, नागिन, बालवीर,  प्यार तूने क्या किया जैसे तमाम बड़ेटीवी सीरिअल्स में अपने हुनर का परचम लहरा चुकी हैं वही पलक पर्सवानी की बात करे तो वो स्पिलट्स विला 7 की मजबूत दावेदार थी साथ ही  सीरियल बड़ी देवरानी, ये रिश्ते  हैं प्यार के और मेरी हानिकारक बीवी में काम कर चुकी हैं। इसके अलावा ये दोनों वेब सीरीज में भी काम कर चुकी हैं।और बहुत ही जल्द काफी दिलचस्प शोज में ये दिनों  दिखाई देंगी।

Thursday, 20 January 2022

CINTAA meets Labour Commissioner to ensure enforcement of actor rights


In a bid to discuss concerns regarding changes to regulations in the wake of the third wave of COVID-19 in India, and to spell out the several challenges endured by the actors, CINTAA dignitaries including Joint Secretary Sanjay Bhatia, CEO Satish Vasan and Executive Committee Member Hetal Parmar met with Addl. Commissioner of Labour Shirin S Lokhande and Secretary madam labour dept. Smt Vinita Ved Singhal -IAS Principal Secretary at Kaamgar Bhavan, BKC.




The major concerns which the Honourable Labour Commissioner took note of were the following:

• Actors working for less than seven days a month shall be brought under contract and to be paid within 30 days
• Children should not work for more than 8 hours a day and there should be appropriate guidelines.
• Contract copies of the actors shall be given to the actors at the earliest.
• Women and Child actors shall be provided pickup and drop from their homes in case of odd hours of shooting shifts like very early call time and late-night pack up.
• Request for a uniform contract and include the broadcasters as a party to the contract.
• Attention of the Additional Commissioner being drawn to the payment delays/defaults by producers.

• Reluctance by producers to hand over copy of the talent agreement to the artiste was put forth and she categorically emphasized that both parties to the agreement should have a copy of the same.
A written representation was given to the commissioner and all in all an eventful meeting to ensure the voice of actors  be heard.

Tuesday, 18 January 2022

Gaurav S Bajaj makes waves with Khel Khel Mein and Armaan Malik music video


  Actor Gaurav S Bajaj, who has made his mark with television shows is now the talk of the town for his role in Khel Khel Mein, a Made In India Pictures and Sky247 venture  production.




 Shot in Mumbai, Khel Khel Mein is Gaurav's first short film.  
"It was a no greasepaint look during a day shoot, and the challenge  was that I had to be in my character without makeup or styling. I admit I had my apprehensions, but I realised the feel on the sets," he reasons.
Gaurav has also recently finished a Bengali music video in Kolkata with singer Armaan Malik opposite actress Karishma Sharma.   Gaurav will soon be seen in another romantic music by Made in India Pictures. " the song is in its post production stage," reasons Gaurav
 Talking about  serials, Gaurav is still waiting for a good script. In the webseries front, the actor is awaiting his release in May. " It is a very interesting character. I have never played this role and I feel this one will be another gamechanger," he reasons.
Santosh Gupta of Made In India Pictures is elated. "Gaurav S Bajaj is one of the most promising talents in India today. I am very excited to have him in our short film and music video. This young man has amazing potential."

Friday, 14 January 2022

कोरोना लॉकडाउन पर एक दिलचस्प कहानी को लेकर वेटेरन एक्टर विक्रम गोखले ने बनाई एक शार्ट फ़िल्म, किया बॉलीवुड की इस अभिनेत्री को कास्ट !






मायानगरी में कहते न कि अगर शुरुवात अच्छी हो तो सफर के रास्ते भी आसान हो जाते हैं, और अगर साथ दिलचस्प हो तो रास्ते भी आसानी से कट जाते हैं। जी ही एक्ट्रेस रुपाली सूरी उन्ही में से एक हैं जिन्होंने अपने कैरियर के शुरुवात में एक्ट्रेस रत्ना पाठक शाह के साथ एक इंटर नेशनल फीचर फिल्म 'डैड होल्ड माय हैंड' में काम किया और काफी सराही गयी और अब वेटेरन एक्टर विक्रम गोखले की डायरेक्शन में बनी शार्ट फ़िल्म ' कुछ सीखे' में रुपाली दिखाई देने वाली हैं।

लॉक डाउन में पति पत्नी के रिश्ते पर बनी इस शार्ट फ़िल्म को खुद विक्रम गोखले ने लिखा हैं, एडिट किया हैं, कंपोज़ किया हैं और डायरेक्शन भी दिया हैं। जब दुनिया लॉक डाउन में घरों में कैद थी, कही घरों में रिश्ते मजबूत हो रहे थे तो कही उन्ही रिश्तों में कड़वाहट आ रही थी । पति और पत्नी के खट्टी मीठी अनबन को बहुत ही खूबसूरती से विक्रम जी ने कैमरे में उतारा हैं ।कहानी के बारे में  विक्रम गोखले कहते हैं "  जहाँ एक महिला घर की रसोई संभालती हैं  और पुरुष बाहर का काम करते हैं। लेकिन  लॉक डाउन के वक़्त पुरुष भी रसोई के काम में मदद कर रहे थे। पर मजबूरी में घरों में बैठकर रोजमर्रा के कामो को कर बोर भी हो रहे थे ऐसे में बर्तन धोकर, खाना बनाकर पति को ये एहसास होता हैं कि घर के काम मे भी बहुत शिद्दत और मेहनत लगती हैं जो आसान नही हैं । यहां हम कुछ दिनों से घर मे बैठकर रसोई और घर का काम संभाल नही पा रहे हैं और वही बीवियां सब कुछ सैक्रिफाइस कर अपना पूरा वक़्त घर को बनाने में देती हैं " । पति और पत्नी के मीठे नोंक झोंक की फ़िल्म 'कुछ सीखे' एक सोशल मेसेज देती हैं कि महिला के समर्पण और त्याग का अहसास पुरुषों को होना चाहिए ।

एक्ट्रेस रुपाली सूरी भी विक्रम सर की इस फिल्म में काम करके बेहद उत्साहित है इतना ही नही रुपाली ने विक्रम गोखले के साथ एक और फ़िल्म की हैं जिसका नाम हैं 'आर्गेनिक दोस्ती ' जो एक युवा महिला और एक वृद्ध पुरुष के नेक दोस्ती के रिश्ते को दर्शाती हैं । इस फ़िल्म में विक्रम गोखले ने अभिनय भी किया हैं। विक्रम जी के बारे में रुपाली कहती है कि " विक्रम सर अपने आप में एक्टिंग की इंस्टिट्यूट हैं मुझे उनसे बहुत कुछ सीखने को मिल रहा हैं वो मुझे डांटते भी हैं लेकिन उनकी डांट में भी बहुत ज्ञान हैं। वो उन एक्टर्स में से हैं जो कला की गहराई को समझते हैं और उसी में रहकर काम करते हैं। उनके साथ रहकर मेरी एक्टिंग की पिलर मजबूत हो गयी हैं " ।

वही रुपाली सूरी के बारें में विक्रम गोखले कहते हैं कि " रुपाली एक बहुत अच्छी अदाकारा हैं । वो एक अच्छी स्टूडेंट हैं । बातों को बहुत ही बारीकी से सुनती और समझती हैं। अगर उसे एक अच्छा निर्देशन मिलेगा तो वो आगे कमाल करेगी " ।

आपको बता दे कि विक्रम गोखले एक वेब सीरीज को लिख रहे हैं जिसमें रुपाली दिखाई दे सकती हैं । इसके अलावा रुपाली बहुत ही जल्द अच्छे प्रोजेक्ट में दिखाई देंगी।

Thursday, 6 January 2022

तेलुगु एक्ट्रेस हीना के साथ हुआ हादसा ! शूटिंग के वक़्त एक्ट्रेस हिना को बिच्छू ने काटा

 




 
तेलुगु अभिनेत्री हीना हाल ही में एक म्यूजिक वीडियो शूट करते वक़्त  घायल हो गयी जी हां, हाल ही में म्यूजिक वीडियो काला के लिए तेलंगाना के जंगलों में फिल्मांकन करते हुए एक्ट्रेस हिना को  बिच्छू ने डस लिया। लेकिन साहस दिखाते हुए और तुरंत इलाज के लिए रवाना हिना, बाल - बाल  बच गयी
हाल ही बिच्छु के डंक से उबर कर आई हिना ने सुनाई पूरी दास्तान। हिना ने बतायाजंगल में सांप थे और मैं उनसे बचने की कोशिश कर रही थी लेकिन एक बिच्छू ने मुझे काट लिया।  मुझे फौरन अस्पताल ले जाया गया, दवा देकर मैं कुछ टाइम बाद शूटिंग पर वापस गयी। निर्माता मुझे एक ब्रेक देना चाहते थे, लेकिन मैंने शूट करना पसंद किया और वीडियो के लिए वस्तुतः अपना खून दे दिया, ”अभिनेत्री ने हंसते हुए कहा।

 
उस दिन फर्क सिर्फ इतना था कि मुझे बिच्छू ने काट लिया था, जबकि मेरे पसंदीदा अभिनेता सलमान खान को सांप ने काट लिया था।


वीडियो गीत 'काला' के बारे में बताते हुए एक्ट्रेस हिना कहती हैं कि "काला गीत जीवन की यात्रा में सपने देखने और उस सपने को हासिल करने के लिए कुछ करने के बारे में है।  जीवन से बड़ी किसी चीज की कल्पना करने की क्षमता ही जीवन का सार है।  'काला' कई लोगों के सपने को चित्रित करने का एक संगीतमय प्रयास है,सेशु के.एम.आर तेलुगु में कला नामक अपने सपनों के संगीत वीडियो के बारे में कहते हैं।  सेशु अपने गुरु राम गोपाल वर्मा सहित कई फिल्म निर्माताओं के साथ काम कर चुके हैं,जिन्होंने  अपने ट्विटर हैंडल पर इस काला संगीत वीडियो लॉन्च किया।  'काला' एक संगीत वीडियो गीत है, जिसे डीओपी भार्गव रवादा द्वारा गोवा और हैदराबाद के सुरम्य स्थानों में शूट किया गया है।  होनहार और खूबसूरत अभिनेत्री हीना एस की विशेषता वाले इस गाने को प्रसिद्ध गायिका नेहा करोडे ने गाया है।

 
एक.के.एम.आर कॉर्प प्रेजेंटेशन और एक प्लेबैक एंटरटेनमेंट प्रोडक्शन, संगीत वीडियो में हीना एस और कवि सिद्धार्थ द्वारा गीत हैं, संगीत, अवधारणा और निर्देशन सेशु केएमआर द्वारा किया गया है।  संपादन और वीएफएक्स सूर्य रेड्डी एसएस द्वारा कार्यकारी निर्माता के रूप में राज कुमार रेड्डी के साथ किया गया है।